नयी दिल्ली : अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले समूह की रिलायंस डिफेंस एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड का शुद्ध एकीकृत शुद्ध घाटा 31 दिसंबर 2016 को समाप्त तिमाही में घटकर 132.7 करोड रपये रह गया. इस दौरान कंपनी की परिचालन आय में बढोरती दर्ज की गयी. कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को आज तिमाही नतीजों की सूचना दी. पूर्व वित्तवर्ष की समान तिमाही में इसे 293.6 करोड रपये का 293.6 करोड रपये का शुद्ध घाटा हुआ था.कंपनी को परिचालन से होने वाली आय दोगुने से भी बढकर 122.7 करोड़ रुपये हो गया . पूर्व वर्ष की समान अवधि में 51.4 करोड रुपये था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.