नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी भारती एयरटेल की ब्रॉडबैंड सेवा का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की संख्या 20 लाख को पार कर गयी है. इसके एवज में कंपनी ने घोषणा करते हुए कहा है कि वह अपने उपभोक्ताओं को एयरटेल सरप्राइजेज देगी.
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि ‘एयरटेल सरप्राइजेज’ के तहत वह ग्राहकों को नि:शुल्क अतिरिक्त डाटा और अन्य सुविधाएं देगी. कंपनी सभी मौजूदा होम ब्रॉडबैंड ग्राहकों को उनके मौजूदा ब्रॉडबैंड योजनाओं के साथ अतिरिक्त मासिक डेटा टॉप-अप भी बिल्कुल मुफ्त में मिलेगा. इसके लिए किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लगेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.