मुंबई : वर्ष 2016 के 31 दिसंबर को समाप्त हुई तीसरी तिमाही में अडाणी पावर के मुनाफे में हुए 10 फीसदी नुकसान की खबर सुनकर शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों पर गहरा असर पड़ा और वे करीब 12 फीसदी तक लुढ़क गये. कंपनी को दिसंबर में समाप्त हुए तीसरी तिमाही के दौरान करीब 325 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं, पिछले वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी को करीब 114 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था.
समीक्षाधीन अवधि के दौरान अडाणी पावर को पिछले साल की 6,191 करोड़ रुपये की कुल आमदनी के मुकाबले 5,813 करोड़ रुपये की आय हुई. वहीं, वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने 16.6 बिलियन यूनिट बिजली की बिक्री की थी, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान कंपनी की बिक्री घटकर करीब 14.9 बिलियन यूनिट ही रही.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.