नयी दिल्ली: जीएसएम उद्योग के संगठन सीओएआई ने दूरसंचार विभाग से एक बार फिर मांग की है कि टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड को 18 सर्किलों में आवंटित स्पेक्ट्रम वापस लिया जाए तथा उसकी नीलामी की जाए.
सीओएआई ने इस बारे में दूरसंचार सचिव एम एफ फारकी को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है, हम टाटा टेलीसर्विसेज को आवंटित जीएसएम स्पेक्ट्रम वापस लेने तथा इसे नीलामी प्रक्रिया के जरिए आवंटित करने की मांग करते हैं. सीओएआई के अनुसार उच्चतम न्यायालय ने दो फरवरी 2012 के अपने आदेश के जरिए टाटा टेलीसर्विसज के 19 जीएसएम लाइसेंस रद्द कर दिए थे.
टाटा टेलीसर्विसेज ने कहा है कि सीओएआई दिग्भ्रमित तस्वीर पेश करने की कोशिश कर रहा है. टाटा के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, े सीओएआई के दावे झूठे हैं और यह उच्चतम न्यायालय के फैसले की जानबूझकर गलत व्याख्या की कोशिश है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.