गांधीनगर :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के गिफ्ट सिटी में देश का पहला अंतर्राष्ट्रीय वित्त सेवा केंद्र का उद्घाटन किया. उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे दुनिया के पूर्व व पश्चिम हिस्से में हम सेवाएं दे सकते हैं. प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि 21 वी सदी में देश के इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में यह इंटरनेशनल स्टॉक एक्सचेंज मील का पत्थर का साबित होगा. गिफ्ट सिटी की बात करते हुए उन्होंने कहा कि यहां आईटी और वित्तीय सेवा की कंपनियों को विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान करेगी.
प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रतिभा और तकनीक का संगम से हम दुनिया के अन्य देशों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते है. हम वित्त और आईटी के क्षेत्र में आगे हैं. सपनों का भारत बनाने के लिए देश को नये शहर की जरूरत है. यह स्मार्ट सिटी की दिशा में एक कदम है. आगे चलकर समृद्ध भारत का निर्माण करेगी. माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय वित्त सेवा केंद्र की ऑपरेशन चालू होने से देश की अर्थव्यवस्था को काफी लाभ होगा. 11 जनवरी को वित्त मंत्री अरुण जेटली व रिजर्व बैंक के गर्वनर उर्जित पटेल वैश्विक वित्तीय बाजार में व्यापार संभावनाओं पर सेमीनार को संबोधित करेंगे. अंतर्राष्ट्रीय वित्त सेवा केंद्र के खुलने के एक साल के अंदर ही 50 अरब डॉलर के व्यापार की उम्मीद है
क्या है गिफ्ट सिटी
अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच गिफ्ट सिटी है. 886 एकड़ में फैले देश का सबसे पहला स्मार्ट सिटी माना जा रहा है. हालांकि इसका निर्माण कार्य अब भी जारी है. प्रधानमंत्री ने आज इंटरनेशल फाइनेंस सेंटर का उद्घाटन किया. गिफ्टी सिटी का मुख्य उद्देश्य उच्च गुणवत्ता का अधारभूत संरचना प्रदान करना है. मुंबई, गुड़गांव और बेंगलुरू में बढ़ती आबादी के वजह से कंपनियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
गिफ्ट सिटी में स्पेशल इकोनॉमिक जोन, इंटरनेशनल एजुकेशन जोन, इंटिग्रेटड टाउनशिप,इंटरटेनमेंट जोन. सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया,स्टॉक एक्सचेंज और वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों का दफ्तर होगा. गिफ्ट सिटी के निर्माण की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्रित्व काल में ही रखी गयी थी. इसके निर्माण में 70,000 करोड़ रुपये की खर्च का अनुमान था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.