नयी दिल्ली : जियो के 4जी सेवा इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है. खबर यह है कि अब जियो की मुफ्त सेवा का लाभ लेने की इच्छा रखने वाले उपभोक्ता अपने पुराने नंबर को बदले बिना ही पुराने नंबर को पोर्ट कर सकते हैं. अब उन्हें जियो की 4जी सेवा के लिए नया सिम या नया नंबर लेने की जरूरत नहीं है. इसके लिए सिर्फ उन्हें अपने पुराने नंबर को पोर्ट करके जियो में तब्दील करना है.
PORT लिखकर करें 1900 पर एसएमएस
इसके लिए उपभोक्ताओं को सबसे पहले अपने मौजूदा टेलीकॉम ऑपरेटर को नंबर पोर्ट आउट करने की जानकारी देनी होगी. इसके लिए आपको PORT लिखकर 1900 पर एसएमएस करना होगा. इसके जवाब में आपको 1901 नंबर से यूनीक पोर्टिंग कोड मिलेगा. इसकी वैधता 15 दिन की होगी.
पुराने सिम लेकर जायें रिलायंस स्टोर
इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद अब आप किसी भी रिलायंस मोबाइल स्टोर या रिटेलर के पास जाएं. यहां पर कस्टमर एप्लिकेशन फॉर्म भरने के दौरान आपको पोर्टिंग कोड भी डालना होगा. इसके साथ ज़रूरी कागजात (आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और एक पासपोर्ट फोटो) जमा करवाएं. इसके जवाब में आपको रिलायंस की ओर से एक रिलायंस जियो सिम कार्ड दिया जायेगा. एक्टिवेट होने के बाद यह सिम भी आपके पुराने नंबर का इस्तेमाल करेगा और आपका पुराना सिम हमेशा के लिए बंद हो जायेगा.
बस 19 रुपये का लगेगा चार्ज
आत तौर पर रिलायंस जियो सिम को एक्टिवेट होने में सात दिन का वक्त लग सकता है. इसके अलावा, आपको 19 रुपये का चार्ज लगेगा. पोर्ट करवाने के दौरान संभव है कि आपका नंबर दो-तीन घंटे के लिए काम ना करे. ऐसा रिलायंस जियो सिम एक्टिवेट होने से पहले होगा. जैसे ही आपके मौजूदा सिम पर नो सर्विस का मैसेज दिखने लगे, तो आप अपने फोन में रिलायंस जियो का सिम लगा दें. एक बार पोर्ट करवाने के बाद जियो सिम एक्टिवेट हो जाना चाहिए. ध्यान रहे कि नंबर पोर्ट करवाने के 90 दिनों तक आप किसी और टेलीकॉम ऑपरेटर में फिर से पोर्ट नहीं कर सकते.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.