24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में दो तरह के चल रहे 500 के नये नोट, नकली की गुंजाइश बढ़ी

बेंगलुरु : 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों का चलन बंद होने के बाद बाजार में आये 500 के नये नोट में अंतर को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी है. कोई कह रहा है कि पांच सौ का नया नोट नकली है, तो कोई इसकी छपाई को ही गलत बता […]

बेंगलुरु : 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों का चलन बंद होने के बाद बाजार में आये 500 के नये नोट में अंतर को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी है. कोई कह रहा है कि पांच सौ का नया नोट नकली है, तो कोई इसकी छपाई को ही गलत बता रहा है. हालांकि, 500 के पुराने नोट का प्रचलन बंद करने के पीछे सरकार का मकसद कालेधन पर रोक और बाजार में नकली नोटों के चलन पर रोक लगाने का है, लेकिन इस तरह के दो प्रकार के नोट बाजार में आने के बाद इसके नकली नोटों के चलन बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

देश में तीन ऐसे मामले सामने आये हैं, जिनमें 500 के नये नोटों में एक दूसरे में अंतर पाया गया है.इसके लिएटाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी खबर में तीन केस स्टडी का जिक्र किया है.इस तरह के 500 के दो अलग-अलग नये नोट में अंतर का पहला मामला दिल्ली के रहनेवाले अबशार का है. अबशार का कहना है कि एक नोट पर गांधी के डबल शेडो दिखाई पड़ रहे हैं. उनका कहना है कि राष्ट्रीय चिह्न के एलाइनमेंट में फर्क और सीरियल नंबर में भी गड़बड़ी है.

अंग्रेजी के अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, गुड़गांव निवासी रेहान शाह ने नोट के बॉर्डर की साइज पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि इसमें काफी अंतर है. वहीं, मुंबई के एक निवासी को 2000 रुपये के जो नोट मिले, उन दोनों के रंग में काफी फर्क नजर आया. पहले वाले नोट में शेड हल्का था, दूसरेवाले नोट में शेड ज्यादा दिखा.

रिजर्व बैंक की प्रवक्ता ने माना, छपाई में हो सकती हैगड़बड़ी

टाइम्स ऑफ इंडिया ने 500 और 2000 रुपये के नये नोटों के अंतर के मामले में आरबीआई की प्रवक्ता अल्पना किलावालाके बयान का उल्लेख किया है.किलावालाकेअनुसार, देश में नये नोटों की मारामारी अधिक होने के चलते नोटों की छपाई में गड़बड़ी हो सकती है. हालांकि, लोग इसे बिना शक स्वीकार करें या इसे आरबीआई को वापस लौटा सकते हैं.

काफी सुंदर है 2000 का नया नोट : जीके पिल्लई

पूर्व केंद्रीय गृह सचिव जीके पिल्लई का कहना है कि पाकिस्तान में जिस तरह के प्रिंटिंग नोट्स की मशीन हैं, उससे ज्यादा दिनों तक जालसाजी से बचना मुश्किल है. हालांकि, इसमें अभी कुछ देर लग सकता है. उन्होंने कहा कि मैं 500 के नोट्स के बारे में अभी कुछ नहीं सकता, क्योंकि अभी उसे नहीं देखा है. उन्होंने कहा कि 2000 के नोट काफी बेहतर हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें