नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंककर्मियों की दो दिन की हड़ताल कल समाप्त हो गई. इस हड़ताल से देशभर में बैंकों का परिचालन प्रभावित हुआ.आजसे बैंकों में सामान्य कामकाज शुरु हो जाएगा. वेतन संशोधन की मांग को लेकर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मी दो दिन की हड़ताल पर गए थे. बैंककर्मियों की हड़ताल से चेक समाशोधन और सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक शाखाओं में धन जमा कराने व निकालने का काम प्रभावित हुआ था. कई इलाकों में तो बैंकों के एटीएम भी खाली हो गए थे.
निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक व एक्सिस बैंक के कर्मचारी हड़ताल में शामिल नहीं हुए और इनकी शाखाओं में कामकाज सामान्य रहा. वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा था कि यह नहीं हो सकता है कि बैंकों के समूचे मुनाफे को लाभांश देने और वेतन व भत्ते बढ़ाने में लगा दिया जाए.यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के संयोजक एम वी मुरली ने कहा कि कर्मचारियों को यह रास्ता इसलिए चुनना पड़ा क्योंकि इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) सुधरीकृत वेतन पेशकश नहीं ला सकी. आईबीए बैंक प्रबंधन का प्रतिनिधित्व करती है. वित्त मंत्री के बयान पर नाराजगी जताते हुए नेशनल आर्गेनाइजेशन आफ बैंक वर्कर्स के महासचिव अश्विनी राणा ने कहा, ‘‘हम सिर्फ न्यायोचित वेतन संशोधन की मांग कर रहे हैं समूचे मुनाफे की नहीं.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.