मुंबई : मजबूत वैश्विक रुख के बीच जोरदार लिवाली से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 521 अंक की लंबी छलांग के साथ 28,051 अंक पर पहुंच गया. यह पांच महीनेमें सेंसेक्स की एक दिन की सबसेबड़ी बढत है. इसी के अनुरूप नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8,600 अंक के स्तर को पार कर गया. निवेशक वस्तु एवं सेवा कर :जीएसटी: को लेकर सकारात्मक घोषणाआें की उम्मीद कर रहे हैं. जीएसटी की दरें व स्लैब तय करने के लिए जीएसटी परिषद की बैठक चल रही है. जीएसटी को अगले साल 1 अप्रैल से लागू करने की तैयारी है. इसके अलावा निवेशकाें की शॉर्ट कवरिंग से भी बाजारमें तेजी आयी. साथ ही बाजार का भरोसामजबूत हुआ है कि मुद्रास्फीति रिजर्व बैंक के अनुमानित संतोषजनक स्तर तक सीमित रहेगी.
डाॅलर के मुकाबले रुपये की मजबूती से भी शेयर बाजार में निवेशकों का उत्साह बढा हुआ था. ब्रोकराें ने कहा कि अमेरिका के विनिर्माण सूचकांकमें गिरावट से फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दराें में बढोतरी की संभावना घटी है जिससे वैश्विक शेयर बाजाराें में बढत रही. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयराें वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुलने के बाद 28,000 अंक के स्तर को पार कर 28,064.39 अंक तक गया.
अंत में यह 520.91 अंक या 1.89 प्रतिशत की बढत के साथ 28,050.88 अंक पर बंद हुआ. यह 25 मई के बाद सेंसेक्स की एक दिन की सबसेबड़ी बढत है. उस दिन सेंसेक्स 575.70 अंक चढा था. निफ्टी ने भी 8,600 अंक के स्तर को फिर पाया और अंतमें यह 157.50 अंक या 1.85 प्रतिशत की बढत के साथ 8,677.90 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स और निफ्टी दोनाें की यह करीब पांच महीनेमें एक दिन की सबसे उंचीबढ़त है. बैंकिंग शेयर मांग में रहे. आइसीआइसीआइ बैंक का शेयर 4.58 प्रतिशत चढ गया. एक्सिस बैंक में 2.59 प्रतिशत, एचडीएफसीमें 1.58 प्रतिशत तथा एसबीआईमें 1.50 प्रतिशत की बढत रही. दूसरी श्रेणी के शेयर भी मांगमेंरहे. इससे मिडकैप में 1.89 प्रतिशत तथा स्मालकैपमें 1.30 प्रतिशत की बढत दर्ज हुई. विभिन्न वर्गों के सूचकांकोंमें बैंकिंग में सबसे अधिक 2.37 प्रतिशत का लाभ रहा. पूंजीगत सामानमें 2.07 प्रतिशत, आइटी में 1.84 प्रतिशत, धातुमें 1.82 प्रतिशत तथा प्रौद्योगिकीमें 1.68 प्रतिशत की बढत रही. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 28 लाभमें रहे. ओएनजीसी व एशियन पेंट्समें गिरावट आयी. अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकाें ने कल शुद्धरूप से 456.64 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. अन्य एशियाई बाजाराेंमें जापान का निक्की 0.38 प्रतिशत, हांगकांग के हैंगसेंग 1.55 प्रतिशत तथा शंघाई कम्पोजिट 1.40 प्रतिशत के लाभमें रहे. शुरुआती कारोबारमें यूरोपीय बाजार भी ऊपर चल रहे थे. जियोजित बीएनबी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि शॉर्टकवरिंग तथा जीएसटी परिषद की बैठक शुरू होने से बाजारमें तेजी आयी.
बाजारमें कुल 1,905 शेयर लाभमें रहे, जबकि 926में गिरावट आयी. 206 शेयराें के भाव स्थिर रहे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.