24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SBI प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्या का कार्यकाल बढ़ाया गया

नयी दिल्ली :सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक की चेयरपर्सन अरूंधति भट्टाचार्य को एक साल का सेवा विस्तार दिया है. भारतीय स्टेट बैंक के पांच सहयोगी बैंकों का उसके साथ विलय होने की प्रक्रिया के बीच अरूंधति का कार्यकाल बढाया गया है. एक शीर्ष सरकारी सूत्र के अनुसार स्टेट बैंक की मौजूदा प्रमुख का कार्यकाल एक […]

नयी दिल्ली :सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक की चेयरपर्सन अरूंधति भट्टाचार्य को एक साल का सेवा विस्तार दिया है. भारतीय स्टेट बैंक के पांच सहयोगी बैंकों का उसके साथ विलय होने की प्रक्रिया के बीच अरूंधति का कार्यकाल बढाया गया है. एक शीर्ष सरकारी सूत्र के अनुसार स्टेट बैंक की मौजूदा प्रमुख का कार्यकाल एक साल बढाया गया है. इससे बैंक को निरंतरता मिलेगी खासकर ऐसे समय में जब उसमें विलय प्रक्रिया जारी है.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस साल की शुरुआत में भारतीय स्टेट बैंक और उसके पांच सहयोगी बैंकों तथा भारतीय महिला बैंक के विलय को मंजूरी दे दी थी. देश में वैश्विक स्तर के बडे बैंकों को खडा करने के लिये यह निर्णय लिया गया. स्टेट बैंक के पांच सहयोगी बैंकों में — स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर और स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद — शामिल हैं. इनमें से तीन सहयोगी बैंक शेयर बाजार में सूचीबद्ध हैं. पांचों सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक के विलय के बाद जो भारतीय स्टेट बैंक का जो स्वरुप होगा वह दुनिया में सबसे बडे बैंक से प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम होगा. नये बैंक का संपत्ति आधार 37 लाख करोड़ रुपये (555 अरब डालर से अधिक) होगा। उसकी कुल 22,500 शाखायें होंगी और 58,000 एटीएम होंगे तथा 50 करोड से अधिक ग्राहक होंगे. स्टेट बैंक में इससे पहले उसे दो अन्य सहयोगी बैंकों –स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र और स्टेट बैंक ऑफ इंदौर का विलय हो चुका है

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें