नयी दिल्ली : केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने प्रधान आयकर आयुक्तों को 30 सितंबर को काउंटर मध्यरात्रि तक खोलने का निर्देश दिया है जिससे घरेलू आय घोषणा योजना (आईडीएस) के तहत लोगों को बेहिसाबी धन के बारे में घोषणा करने की सुविधा हो. चार महीने की घरेलू कालाधन अनुपालन खिडकी 30 सितंबर को बंद हो रही है. आईडीएस के तहत बेहिसाबी संपत्ति की घोषणा कर लोग अभियोजन से बच सकते हैं और पाक साफ होकर निकल सकते हैं. इस बारे में घोषणा ऑनलाइन की जा सकती है.
इसके अलावा इसे व्यक्तिगत रूप से निश्चित फार्म भरकर जमा कराया जा सकता है. सीबीडीटी ने कहा कि आईडीएस-2016 के तहत घोषणा लेने के लिए काउंटर 30 सितंबर को मध्यरात्रि 12 बजे तक खुले रहेंगे. बेहिसाबी संपत्ति की घोषणा करने वाले व्यक्तियों को 45 प्रतिशत कर और जुर्माना देना होगा. इसका भुगतान तीन किस्तों में सितंबर, 2017 तक किया जा सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.