नयी दिल्लीः ई-कॉमर्स सेक्टर की दो दिग्गज कंपनी स्नैपडील और फ्लिपकार्ट दीवाली के त्यौहारी मौसम को सुनहरा बनाने के लिए ग्राहकों के लिए सेल शुरू कर रहीं हैं. दोनों ही कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए आमने-सामने आ गई हैं. जहां स्नैपडील 2 अक्तूबर से अपनी ‘अनबॉक्स दीवाली सेल’ शुरू कर रही है, वहीं इसी दिन से फ्लिपकार्ट भी अपनी त्यौहारी छूट से ग्राहकों को लुभाने का प्लान बना रही है.
स्नैपडील ने कहा कि उसकी पहली ‘अनबॉक्स दीवाली सेल’ 2 से 6 अक्तूबर के बीच चलेंगी जिसके तहत घरेलू उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल्स, होम फर्नीशिंग समेत लगभग सभी श्रेणियों में कई तरह की छूट ग्राहकों को दी जाएगी. कंपनी ने कहा कि ग्राहकों को हर घंटे मिलने वाले विशेष ऑफर भी दिए जायेंगे और उन्हें विभिन्न उत्पादों पर 70 फीसदी तक की छूट दी जाएगी.
आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट भी अपनी ‘बिग बिलियन डेज’ सेल को इसी अवधि में पेश कर रहा है जबकि अमेजन द्वारा अभी अपनी सेल के संबंध में कुछ भी नहीं कहा गया है. जानकारों की माने तो औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग द्वारा हाल ही में ई-कॉमर्स कंपनियों के जारी किए गए दिशानिर्देशों का असर इस साल की त्यौहारी सेल में देखने को मिल सकता है.
गौरतलब है कि विभाग ने ई-कॉमर्स कंपनियों को एक सीमा तक ही उत्पादों पर डिस्काउंट या छूट देने के दिशानिर्देश जारी किए हैं. माना जा रहा है कि इसका असर ई-कॉमर्स कंपनियों के त्यौहारों के समय निकाले जाने वाले भारी-भरकम डिस्काउंट ऑफर्स पर देखने को मिल सकता है जिसके लालच में लाखों की संख्या ग्राहक इनकी फेस्टिव सेल पर टूट पड़ते हैं.
उल्लेखनीय है कि पिछले 2 सालों से त्यौहारों पर खासकर दीवाली के समय चलने वाली ऑनलाइन सेल पर अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील जैसी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां ने करोड़ों के प्रोडक्ट्स बेचे हैं और कई हजार करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. इस बार भी कंपनियां अपने फेस्टिव सेल के जरिए ऐसा ही मुनाफा कमाने की उम्मीद लगाए बैठी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.