18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआई ने एफटीआईएल के प्रवर्तक जिग्नेश शाह को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली : सीबीआई ने एफटीआईएल व जिंस एक्सचेंज एमसीएक्स के प्रवर्तक जिग्नेश शाह को आज गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी सेबी से एमसीएक्स-एसएक्स को निजी स्टाक एक्सचेंज के रुप में जारी रखने का लाइसेंस हासिल करने में कानूनों के कथित उल्लंघन मामले में की गई है. आरोप है कि इस मामले में धोखाधडी व […]

नयी दिल्ली : सीबीआई ने एफटीआईएल व जिंस एक्सचेंज एमसीएक्स के प्रवर्तक जिग्नेश शाह को आज गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी सेबी से एमसीएक्स-एसएक्स को निजी स्टाक एक्सचेंज के रुप में जारी रखने का लाइसेंस हासिल करने में कानूनों के कथित उल्लंघन मामले में की गई है. आरोप है कि इस मामले में धोखाधडी व तथ्यों की हेराफेरी की गई.

सीबीआई के प्रवक्ता आर के गौर ने कहा,‘ सीबीआई ने आज दो निजी कंपनियों के एक प्रवर्तक को गिरफ्तार कर लिया और मुंबई में नौ जगहों पर तलाशी ली।’ सीबीआई ने दो निजी कंपनियों के प्रवर्तक के घर व कार्यालय परिसर की तलाशी भी ली.सूत्रों ने कहा कि सीबीआई ने इस बारे में आज शाह, एफटीआईएल, एमसीएक्स के कार्यालयों, सेबी के वरिष्ठ अधिकारी – कार्यकारी निदेशक मुरलीधर राव, उप महाप्रबंधक राजेश दांगेती व अतिरिक्त महानिदेशक विशाखा मोरे- तथा सेबी के पूर्व कार्यकारी निदेशक जे एन गुप्ता के परिसरों की तलाशी ली.
एमसीएक्स एसएक्स ने बाजार नियामक सेबी के साथ लंबी कानूनी लडाई के बाद 2013 में परिचालन शुरु किया. इस बीच 63 मूंस :पूर्ववर्ती एफटीआईएल: ने एक बयान में कहा है कि एमसीएक्स-एसएक्स को मंजूरी के संबंध में एफआईआर को लेकर सीबीआई, आर्थिक अपराध शाखा मुंबई ने तलाशी ली है. एमसीएक्स ने भी बीएसई को एक बयान में कहा कि उक्त मामले में सीबीआई तलाशी ले रही है. सीबीआई ने आपराधिक षडयंत्र तथा धोखाधडी से सम्बद्ध भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.गौर ने बताया कि आज की तलाशी में अनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं जिनकी जांच पडताल की जा रही है

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें