30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल बजट को आम बजट में मिलाने से रेलवे को होगी 10,000 करोड़ रुपये की बचत

नयीदिल्ली : रेल बजट को आम बजट में मिलाने से नकदी की तंगी का सामना कर रही भारतीय रेल को 10,000 करोड़ रुपए की बचत होगी क्योंकि तब उसे लाभांश का भुगतान नहीं करनापड़ेगा. रेल बजट को अलग से पेश करने की नौ दशक से भी अधिक पुरानी परंपरा अगले वित्त वर्ष से खत्म की […]

नयीदिल्ली : रेल बजट को आम बजट में मिलाने से नकदी की तंगी का सामना कर रही भारतीय रेल को 10,000 करोड़ रुपए की बचत होगी क्योंकि तब उसे लाभांश का भुगतान नहीं करनापड़ेगा. रेल बजट को अलग से पेश करने की नौ दशक से भी अधिक पुरानी परंपरा अगले वित्त वर्ष से खत्म की जा सकती है.

रेल बजट को केंद्र सरकार के सामान्य बजट में मिलाने के तौर तरीके तय करने के लिए गठित संयुक्त समिति ने वित्त मंत्रालय को अपनी रपट दे दी है. इसमें कई सुधार और बदलाव सुझाए गए हैं जिनमें रेलवे की ओर से लाभांश के भुगतान को खत्म करने की सिफारिश भी है. पर रेलवे को सामान्य बजट से मदद (जीबीएस) मिलती रहेगी.

रेलवे सरकार को हर साल करीब 10,000 करोड़ रुपए का लाभांश चुकाती है और उसे आम बजट से 40,000 करोड़ रुपए की मदद मिलती है.

सिफारिशों के अनुसार सामान्य बजट में वित्त मंत्री रेलवे के योजना और गैर योजना खर्च का अलग परिशिष्ट में ब्योरा देंगे. सूत्रों के अनुसार इन सिफारिशों को मंत्रिमंडल के निर्णय के लिए प्रस्तुत किया जाएगा. उनके अनुसार समिति की रपट 31 अगस्त तक प्रस्तुत की जानी थी पर कुछ अपरिहार्य कारणों से इसमें देर हुई और यह आठ सितंबर को मिली.

रेल मंत्रालय रेल बजट को सामान्य बजट में मिलाने के बारे में अपनी सहमति दे चुका है. अब इस पर निर्णय वित्त मंत्रालय और कैबिनेट को करना है. नीति आयोग के सदस्य विवेक देबराय ने ‘रेल बजट से छुटकारा’ शीर्षक पर अपनी एक रपट में रेल बजट अलग से पेश करने की 92 वर्ष पुरानी परंपरा को खत्म कर इसे सामान्य बजट में मिलाने की सिफारिश की थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें