नयी दिल्ली: बिजली एवं अन्य क्षेत्र को कोयल की आपूर्ति की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के लिए 19 फरवरी को एक अंतर-मंत्रालय समिति की बैठक होगी.
कोयला मंत्रालय के ज्ञापन के मुताबिक ‘‘बिजली ( स्पांज ) सीमेंट क्षेत्र के लिए स्थाई आपूर्ति समिति की बैठक (दीर्घकालिक) 19 फरवरी को होगी जिसमें मौजूदा कोयला आपूर्ति – आश्वासन पत्र और अन्य मुद्दों पर विचार किया जाएगा.’’ लगातार हो रही देरी के बीच निवेश पर मंत्रिमंडलीय समिति ने इससे पहले कहा था कि 78,000 मेगावाट की क्षमता वाली बिजली परियोजनाओं के लिए ईंधन आपूर्ति के समझौते पर हस्ताक्षर करने की समयसीमा पूरी होनी चाहिए. सरकारी कंपनी कोल इंडिया ने 71,145 मेगावाट की क्षमता वाले बिजली उत्पादकों के साथ 157 ईंधन आपूर्ति समझौते पर हस्ताक्षर किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.