24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आल्टो 800, आई 10 सहित कई लोकप्रिय गाड़ियां हैं खतरनाक

नयी दिल्ली: भारत में मारुति आल्टो 800, टाटा नैनो, फोर्ड फिगो, हुंदै आई10 और फाक्सवैगन पोलो सहित कुछ अत्यधिक लोकप्रिय छोटी कारें ‘कटराव परीक्षण’ में विफल रही हैं. इससे यह दिखता है कि इन कारों की सड़क दुर्घटना की स्थिति में गंभीर चोट आने का जोखिम ज्यादा है. नवीन कार आकलन कार्यक्रम की निगरानी करने […]

नयी दिल्ली: भारत में मारुति आल्टो 800, टाटा नैनो, फोर्ड फिगो, हुंदै आई10 और फाक्सवैगन पोलो सहित कुछ अत्यधिक लोकप्रिय छोटी कारें ‘कटराव परीक्षण’ में विफल रही हैं. इससे यह दिखता है कि इन कारों की सड़क दुर्घटना की स्थिति में गंभीर चोट आने का जोखिम ज्यादा है.

नवीन कार आकलन कार्यक्रम की निगरानी करने वाली संस्था ग्लोबल एनसीएपी द्वारा किए गए परीक्षणों के मुताबिक, 64 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इन कारों के भिड़ंत परीक्षण में वयस्कों की सुरक्षा के मामले में शून्य रेटिंग दी गई. ग्लोबल एनसीएपी ब्रिटेन स्थित एक स्वतंत्र परोपकारी संस्था है जो उपभोक्ता उन्मुखी वाहनों की सुरक्षा के संबंध में की गई पहल पर ध्यान केंद्रित करती है.

ग्लोबल एनसीएपी ने कहा कि पिछले साल भारत में बिकी सभी नई कारों इन पांच कारों की हिस्सेदारी करीब 20 प्रतिशत रही. सोसाइटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) के मुताबिक, 2013 में भारत में कुल कारों की बिक्री 18,07,011 इकाइयों की रही. ग्लोबल एनसीएपी के चेयरमैन मैक्स मोसले ने कहा, ‘‘ ढांचे की बनावट में खामी एवं एयरबैग नहीं होने से भारतीय उपभोक्ताओं की जान जोखिम में पड़ती है. उन्हें यह जानने का हक है कि उनका वाहन कितना सुरक्षित है.’’ उन्होंने कहा कि भारत छोटी कारों के लिए अब एक बड़ा वैश्विक बाजार एवं उत्पादन केंद्र है, इसलिए सुरक्षा के इस स्तर को देखकर चिंतित होना लाजमी है. संपर्क किए जाने पर उक्त कारें बनाने वाली कंपनियों के प्रवक्ताओं ने कहा कि उनके वाहन भारतीय सुरक्षा मानकों को पूरा करते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें