25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जुलाई में कारों की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, मंदी से उबरने के संकेत

नयी दिल्ली : देश में जुलाई का महीना कारों की बिक्री के लिए बढिया रहा. बिक्री में बढ़ोतरी को देखते हुए विशेषज्ञ कार बाजार को मंदी से उबरने के संकेत के रूप में देख रहे हैं. बिक्री संख्या के हिसाब से घरेलू बाजार की नंबर एक मारुति सुजुकी इंडिया ने जहां मासिक बिक्री का रिकार्ड […]

नयी दिल्ली : देश में जुलाई का महीना कारों की बिक्री के लिए बढिया रहा. बिक्री में बढ़ोतरी को देखते हुए विशेषज्ञ कार बाजार को मंदी से उबरने के संकेत के रूप में देख रहे हैं. बिक्री संख्या के हिसाब से घरेलू बाजार की नंबर एक मारुति सुजुकी इंडिया ने जहां मासिक बिक्री का रिकार्ड बनाया वहीं हुंदै, महिंद्रा एंड महिंद्रा, फोर्ड और रेनो ने भी अच्छी वृद्धि दर्ज की है. जुलाई में मारुति ने घरेलू बाजार में 1,25,778 कारें बेची जो एक नया मासिक रिकार्ड होने के साथ ही पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 13.9 प्रतिशत अधिक है. पिछले साल इस अवधि में कंपनी ने 1,10,405 वाहनों की बिक्री की थी. मारुति की प्रतिद्वंदी और दूसरे नंबर की कंपनी हुंदै मोटर इंडिया की घरेलू बिक्री इस महीने 12.87 प्रतिशत बढकर 41,201 वाहन रही जो पिछले साल इसी अवधि में 36,503 इकाई थी.

कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि ग्रांड आई10, एलीट आई20 और क्रेटा को ग्राहकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के चलते कंपनी की बिक्री में मजबूत वृद्धि बनी हुई है. अच्छे मानसून, कम महंगाई, ब्याज दरों में कमी और ईंधन के दामों में कमी के चलते बाजार में ग्राहकों के खरीद व्यवहार में सुधार दिखाई दे रहा है. महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री में इस अवधि में 14 प्रतिशत की बिक्री हुई है और उसने 2015 के 31,087 वाहनों के मुकाबले इस साल 35,305 वाहन बेचे.

फोर्ड इंडिया की घरेलू बिक्री 62.21 प्रतिशत बढकर 7,076 वाहन रही जबकि पिछले साल इसी अवधि में उसने 4,362 कारें बेची थीं. इसके अलावा रेनो इंडिया की बिक्री सात गुना बढकर 11,968 कार रही जबकि पिछले साल यह मात्र 1,686 वाहन थी. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाहनों की घरेलू बिक्री इस अवधि में 2.76 प्रतिशत बढकर 12,404 कार रही जो पिछले साल 12,070 वाहन थी. निसान मोटर इंडिया की घरेलू बिक्री में भी दोगुना वृद्धि देखी गई और जुलाई में उसने 6,418 वाहन बेचे जबकि पिछले साल इसी अवधि में उसने 2,841 वाहन बेचे थे.

दुपहिया वाहन श्रेणी में देश की सबसे बडी विनिर्माता कंपनी हीरो मोटो कॉर्प की वृद्धि जुलाई में 9.13 प्रतिशत बढकर 5,32,113 वाहन रही जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 4,87,580 वाहन थी. इसी प्रकार रॉयल एनफील्ड ने इस अवधि में 53,378 मोटरसाइकिल बेची जो पिछले साल बेची गई 40,760 मोटरसाइकिलों के मुकाबले 31 प्रतिशत अधिक है. वाणिर्ज्यिक वाहन कंपनी वीई कमर्शियल वेहिकल्स ने भी जुलाई में बिक्री में 18.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 4,374 वाहन बेचे जबकि पिछले साल इस अवधि में यह आंकडा 3,698 वाहन था.

जुलाई में दुपहिया वाहन बनाने वाली टीवीएस मोटर कंपनी ने कुल 2,48,002 वाहन बेचे जो पिछले साल इसी अवधि में रही 2,18,321 वाहनों की बिक्री से 13.56 प्रतिशत अधिक है. इस अवधि में होंडा मोटरसाइकिल एवं स्कूटर इंडिया की कुल बिक्री 16.5 प्रतिशत बढकर 4,53,844 वाहन रही जबकि पिछले साल इसी अवधि में उसने 3,89,555 वाहन बेचे थे. जापानी मोटरसाइकिल निर्माता इंडिया यामाहा मोटर की घरेलू बिक्री जुलाई में 11.57 प्रतिशत बढकर 65,244 इकाई रही जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 58,477 इकाई थी.

इसके अलावा जर्मनी की प्रमुख कार कंपनी फॉक्सवैगन की बिक्री इस दौरान 6.75 प्रतिशत बढकर 4,301 इकाई रही. पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 4,029 कारों की बिक्री की थी. हालांकि जुलाई में कार विनिर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की बिक्री 24.57 प्रतिशत घटकर 14,033 कार रही जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 18,606 वाहनों की बिक्री की थी.

जुलाई में टाटा मोटर्स की बिक्री में 7.48 % इजाफा

टाटा समूह की टाटा मोटर्स की कुल बिक्री जुलाई में 7.48 प्रतिशत बढकर 43,160 इकाई रही. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 40,154 वाहनों की बिक्री की थी. इस अवधि में टाटा की घरेलू बिक्री आठ प्रतिशत बढकर 37,789 इकाई रही जबकि उसका निर्यात छह प्रतिशत बढकर 5,371 इकाई रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें