मुंबई : रुपया अपनी बढत बरकरार रखते हुए आज के शुरुआती कारोबार में डाॅलर के मुकाबले और छह पैसे चढ कर 66.98 पर चल रहा था. ऐसा निर्यातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली बरकरार रहने के बीच हुआ.
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा विदेशी पूंजी प्रवाह बरकरार रहने और अन्य मुद्राओं के मुकाबले डाॅलर में नरमी से भी रुपए को बल मिला लेकिन घरेलू इक्विटी बाजार में शुरुआती नरमी से इस पर लगाम लगी.
रुपया कल के कारोबार में 10 पैसे चढ़ कर 67.04 रुपए पर बंद हुआ था.
इस बीच बंबई शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान 76.06 अंक या 0.26 प्रतिशत गिरकर 28,132.56 पर चल रहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.