नयीदिल्ली : विश्व की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता, हीरो मोटोकार्प लिमिटेड ने आज कहा कि सुनील कांत मुंजाल 16 अगस्त को कंपनी के निदेशक मंडल से इस्तीफा देंगे. जबकि संयुक्त प्रबंध निदेशक के तौर पर उनका कार्यकाल पूरा होगा.
कंपनी ने बंबई शेयर बाजार से कहा, ‘‘बीएमएल मुंजाल परिवार ने भावी वृद्धि और विस्तार के लिए कारोबार को सुव्यवस्थित करने का फैसला किया है. हीरो मोटोकार्प के संयुक्त प्रबंध निदेशक और हीरो कार्पोरेट सर्विस के अध्यक्ष अब अपना समय और उर्जा स्वतंत्र तथा मुख्य कारोबार पर लगाना चाहते हैं और नये कारोबार पर ध्यान देना चाहते हैं.”
कंपनी ने कहा, इसलिए उन्होंने 16 अगस्त 2016 को कार्यकाल खत्म होने पर हीरो मोटोकार्प के निदेशक मंडल से इस्तीफा देने की इच्छा जाहिर की है. हीरो मोटोकार्प ने कहा इस व्यवस्था से कंपनी की शेयर होल्डिंग, रणनीति दिशा या परिचालन प्रबंधन प्रभावित नहीं होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.