मुंबई: दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने आज कहा कि मंत्रियों का अधिकार प्राप्त समूह स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क (एसयूसी) पर सोमवार को फैसला करेगा ताकि स्पेक्ट्रम नीलामी का काम योजनानुसार 3 फरवरी को शुरु किया जा सके.
सिब्बल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अधिकार प्राप्त मंत्री समूह की बैठक 27 जनवरी को हो रही है. जिससे एसयूसी के मुद्दे को नीलामी से पहले और कंपनियों द्वारा आवेदन वापस लेने की तारीख से पहले फैसला हो सके.’’ दूरसंचार पर वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अगुवाई वाले अधिकार प्राप्त मंत्री समूह की बैठक सोमवार को हो रही है. सोमवार को ही बोली लगाने वाली कंपनियों द्वारा आवेदन लेने की अंतिम तारीख है. जिन कंपनियों ने बोली लगाई है उनमें रिलायंस जियो इन्फोकॉम, वोडाफोन, एयरटेल, एयरसेल, टाटा टेलीसर्विसेज, आइडिया सेल्युलर, टेलीविंग्स (यूनिनॉर) व रिलायंस कम्युनिकेशंस शामिल हैं.
अंतर मंत्रालयी समिति दूरसंचार आयोग कल स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क व अन्य लंबित मुद्दों पर विचार विमर्श कर सकती है. दूरसंचार आयोग के विचार को अधिकार प्राप्त मंत्री समूह को भेजा जाएगा. स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क को लेकर, मुकेश अंबानी समूह की रिलायंस जियो इंफोकॉम और दूसरी जीएसएम कंपनियां आमने सामने हैं. यह शुल्क दूरसंचार कंपनियों की आय पर प्रतिशत के हिसाब से लगाया जाता है. शुल्क 3 से लेकर 8 फीसद के दायरे में है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.