23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार साल में एक करोड़ लोगों के प्रशिक्षण के लिये 12,000 करोड़ रुपये आबंटित

नयी दिल्ली: सरकार ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के तहत अगले चार साल (2016-20) में एक करोड लोगों को प्रशिक्षण देने के लिये 12,000 करोड़ रुपये आवंटित किये जाने को आज मंजूरी दे दी. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कानून एवं आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि पीएमकेवीवाई के तहत […]

नयी दिल्ली: सरकार ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के तहत अगले चार साल (2016-20) में एक करोड लोगों को प्रशिक्षण देने के लिये 12,000 करोड़ रुपये आवंटित किये जाने को आज मंजूरी दे दी. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कानून एवं आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि पीएमकेवीवाई के तहत 60 लाख युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा उन 40 लाख युवाओं को अनौपचारिक रुप से पूर्व में लिये गये प्रशिक्षण के लिये प्रमाणपत्र दिया जायेगा. प्रशिक्षुओं को यात्रा भत्ता के रुप में वित्तीय समर्थन दिया जाएगा तथा रहने एवं खाने पीने की लागत का वहन किया जाएगा. नियोजन के बाद समर्थन सीधे लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी0 के जरिये दिया जाएगा.

सहयोगियों को प्रशिक्षण लागत का वितरण आधार और बायोमेट्रिक्स से जुडा होगा। इसका मकसद पारदर्शिता सुनिश्चित करना है.प्रशिक्षण के बाद रोजगार मेला और कौशल शिविरों के जरिये रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. एक आधिकारिक बयान के अनुसार कौशल प्रशिक्षण औद्योगिक मानकों पर आधारित होगा जो राष्ट्रीय कौशल पात्रता मसौदा (एनएसक्यूएफ) से संबद्ध है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें