नयी दिल्ली: सरकार ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के तहत अगले चार साल (2016-20) में एक करोड लोगों को प्रशिक्षण देने के लिये 12,000 करोड़ रुपये आवंटित किये जाने को आज मंजूरी दे दी. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कानून एवं आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि पीएमकेवीवाई के तहत 60 लाख युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा उन 40 लाख युवाओं को अनौपचारिक रुप से पूर्व में लिये गये प्रशिक्षण के लिये प्रमाणपत्र दिया जायेगा. प्रशिक्षुओं को यात्रा भत्ता के रुप में वित्तीय समर्थन दिया जाएगा तथा रहने एवं खाने पीने की लागत का वहन किया जाएगा. नियोजन के बाद समर्थन सीधे लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी0 के जरिये दिया जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.