नयी दिल्ली: स्पेनिश ट्रेन टेलगो का आज मथुरा से दूसरे चरण का परीक्षण 120 किलोमीटर प्रति घंटा की गति के साथ शुरू हुआ.ट्रेन में स्पेन और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी सवार थे. परीक्षण दल में शामिल एक वरिष्ठ रेल अधिकारी ने कहा कि ट्रेन में नौ डिब्बे हैं और यह यात्रा दोपहर में 12 बजकर […]
नयी दिल्ली: स्पेनिश ट्रेन टेलगो का आज मथुरा से दूसरे चरण का परीक्षण 120 किलोमीटर प्रति घंटा की गति के साथ शुरू हुआ.ट्रेन में स्पेन और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी सवार थे. परीक्षण दल में शामिल एक वरिष्ठ रेल अधिकारी ने कहा कि ट्रेन में नौ डिब्बे हैं और यह यात्रा दोपहर में 12 बजकर 40 मिनट पर मथुरा से शुरू हुई और दोपहर एक बजकर 33 मिनट पर पलवल पहुंची. ट्रेन ने 84 किलोमीटर की दूरी 53 मिनट में पूरी की. उन्होंने कहा कि मथुरा और पलवल के बीच परीक्षण 25 दिनों तक चलेगा और इस बार गति बढाकर 180 किलोमीटर तक ले जायी जाएगी.
परीक्षण के नतीजों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह ठीक प्रतीत होता है. लेकिन परीक्षण यात्रा के दौरान रिकार्ड किए जाने वाले विभिन्न आंकडों की जांच के बाद ही यह पता लग सकेगा.इसके पहले बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों के बीच पिछले महीने पहला परीक्षण किया गया था जिसमें ट्रेन की गति 80 से 115 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच थी.
इस ट्रेन में 4500 एचपी का डीजल इंजन लगा हुआ है और इसके डिब्बे हल्के तथा इस प्रकार बनाए गए हैं कि यह घुमावदार रास्ते पर भी बिना गति कम किए चल सकती है.यह ट्रेन 21 अपै्रल को मुंबई बंदरगाह पहुंची थी. रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के पहले मुंबई-दिल्ली मार्ग पर अंतिम परीक्षण किया जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.