24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द AIRCEL का रिलायंस कम्यूनिकेशन के साथ होगा विलय

नयी दिल्ली : रिलायंसकम्युनिकेशनने आज कहा कि वह निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर के बाद एयरसेल के साथ जल्दी ही विलय की उम्मीद कर रही है. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘आर कॉम तथा एयरसेल लि. के शेयरधारक मैक्सिस कम्युनिकेशंस बेर्हाड (एमसीबी) तथा सिंद्या सिक्योरिटीज एंड इनवेस्टमेंट प्राइवेट लि. बाध्यकारी समझौते […]

नयी दिल्ली : रिलायंसकम्युनिकेशनने आज कहा कि वह निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर के बाद एयरसेल के साथ जल्दी ही विलय की उम्मीद कर रही है. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘आर कॉम तथा एयरसेल लि. के शेयरधारक मैक्सिस कम्युनिकेशंस बेर्हाड (एमसीबी) तथा सिंद्या सिक्योरिटीज एंड इनवेस्टमेंट प्राइवेट लि. बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर की उम्मीद है तथा आरकॉम के भारतीय वायरलेस कारोबार तथा एयरसेल के बीच विलय की जल्दी ही घोषणा की जाएगी.

‘ हालांकि इसमें यह भी कहा गया है कि कोई भी समझौता नियामकीय, शेयरधारकों तथा तीसरे पक्ष की मंजूरी पर निर्भर है. पिछले महीने कंपनी तथा एयरसेल ने संभावित विलय के लिये बातचीत की अवधि 30 दिनों के लिए बढ़ाने का फैसला किया था. यह दूसरा मौका था जब कंपनियों ने विलय के लिए बातचीत को लेकर अवधि बढा दी थी. इससे पहले, दोनों कंपनियों ने 22 मार्च को विलय के लिये बातचीत 60 दिनों के लिए बढ़ा दी थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें