नयी दिल्ली : भारत में इंटरनेट का प्रचार -प्रसार तेजी से हो रहा है. कल आयी "मेरी मीकर" की सलाना रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट के इस्तेमाल करने वाले बड़े वैश्विक बाजारों में दो अंकों में बढ़त दर्ज करने वाला एकमात्र देश भारत है.गौरतलब है कि मीकर एक वेंचर कैपिटलिस्ट हैं, जो वैश्विक बाजार में इंटरनेट के बाजार पर निगरानी रखती हैं. उनकी सालाना रिपोर्ट पर दुनिया भर के विश्लेषक व कंपनियां इंटरनेट के ट्रेंड को समझने के लिए नजर रखते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.