मुंबई: शीर्ष साफ्टवेयर निर्यातक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने आज कहा कि वह अपनी नजदीकी प्रतिद्वंद्वी इन्फोसिस से मिल रही चुनौती को लेकर चिंतित नहीं है. हाल में महीनों में इन्फोसिस की स्थिति में आश्चर्यजनक सुधार हुआ है. टीसीएस ने इन्फोसिस की चुनौती के बारे में कहा कि इससे उसे कोई घबराहट नहीं है और वह अपनी मूल्य रणनीति में बदलाव नहीं करने जा रही है.
टीसीएस के मुख्य कार्यकारी व प्रबंध निदेशक एन चंद्रशेखरन ने यहां संवाददाताओं द्वारा इन्फोसिस की चुनौती के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मुझे इससे किसी तरह की परेशानी या घबराहट नहीं है.’’ उन्होंने कहा कि हम ऐसे बाजार में जहां हम अच्छा कर रहे हैं और कई कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. हमारा ध्यान अपने ग्राहकों पर है, किसी कंपनी विशेष पर मैं टिप्पणी नहीं कर सकता.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.