28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारुति सुजुकी ने 75,419 बलेनो कारों को मंगवाया वापस, एयरबैग में खराबी

नयी दिल्ली : मारुति सुजुकी इंडिया अपनी मंहगी हैचबैक कार बलेनो की 75,419 इकाई वापस बुला रही है ताकि उसके एयरबैग और ईंधन फिल्टर की खामियां दूर की जा सकें. कंपनी 1,961 काम्पैक्ट सीडान डीजायर भी वापस बुला रही है ताकि ईंधन फिल्टर बदले जा सकें. कंपनी ने आज एक बयान में कहा, ‘मारुति सुजुकी […]

नयी दिल्ली : मारुति सुजुकी इंडिया अपनी मंहगी हैचबैक कार बलेनो की 75,419 इकाई वापस बुला रही है ताकि उसके एयरबैग और ईंधन फिल्टर की खामियां दूर की जा सकें. कंपनी 1,961 काम्पैक्ट सीडान डीजायर भी वापस बुला रही है ताकि ईंधन फिल्टर बदले जा सकें. कंपनी ने आज एक बयान में कहा, ‘मारुति सुजुकी ने अपनी ओर से तीन अगस्त 2015 से 17 मई 2016 के बीच विनिर्मित 75,410 बलेनो वापस बुलाएगी ताकि एयरबैग नियंत्रण साफ्टवेयर का उन्नयन किया जा सके.’

मारुति ने कहा कि तीन अगस्त 2015 से 22 मार्च 2016 के बीच विनिर्मित 15,995 बलेनो कार भी जांच और ईंधन फिल्टर की खामियां दूर करने के लिए बुलायी गयी हैं. मारुति सुजुकी ने कहा कि इसके अलावा 1,961 डीजायर डीजल कार भी वापस बुलाई जाएगी ताकि जांच की जा सके और खराब ईंधन फिल्टर को बदला जा सके.

मारुति सुजुकी के डीजल 31 मई 2016 से वाहन मालिकों से संपर्क करेंगे. कंपनी ने स्पष्ट किया कि साफ्टवेयर का उन्नयन और खराब ईंधन फिल्टर में बदलाव मुफ्त में किया जाएगा. पिछले सप्ताह कंपनी ने अपने मंहगे माडल एस-क्रॉस की 20,427 इकाइयों के लिए मुफ्त सेवा अभियान की घोषणा की थी ताकि ब्रेक के खराब हिस्से बदले जा सकें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें