सैन फ्रांसिस्को : गूगल ने घोषणा की है कि वह 3.2 अरब डालर में स्मार्ट थर्मोस्टैट कंपनी नेस्ट को खरीद रही है.गूगल के मुख्य कार्यकारी लैरी पेज ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ वे पहले से ही जबरदस्त उत्पादों की डिलीवरी कर रहे हैं जिसे आप अभी खरीद सकते हैं.ये उत्पाद थर्मोस्टैट्स हैं जो उर्जा की बचत करते हैं और इनका स्मोक.सीओ अलार्म आपके परिवार को सुरक्षित रखने में मदद कर सकता है.’’उन्होंने कहा, ‘‘ हम अधिक देशों में ज्यादा परिवारों तक यह महान अनुभव लाने और उनके सपनों को पूरा करने को लेकर उत्साहित हैं.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.