मुंबई:एटीएम से पैसा निकालना आपको महंगा पड़ सकता है. जहां एक ओर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) एटीएम से पैसा निकालने की संख्या सीमित करने वाले प्रस्ताव पर विचार करने की बात कर रहा है वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने इसपर चार्ज लगाने की मांग की है. एसबीआई ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि एटीएम ऑपरेशन में बैंक को घाटा हो रहा है.
एसबीआई की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने रविवार को कहा कि हम जो भी सर्विसेज दे रहे हैं, उनसे एसबीआई को फायदा होना चाहिए. हम कमर्शल नजरिए से प्रैक्टिकल मॉडल चाहते हैं. हम हर महीने नुकसान नहीं उठा सकते. कुछ राज्यों को छोड़कर अन्य जगहों पर एटीएम ऑपरेशन घाटे में चल रहा है. एसबीआई हमेशा के लिए एटीएम पर ‘सब्सिडी’ नहीं दे सकता. मैं और एटीएम लगाना चाहती हूं, लेकिन मुझे यह भी समझना होगा कि इसे टिकाऊ किस तरह से बनाया जा सकता है.
इंडियन बैंक्स असोसिएशन ने प्रस्ताव रखा है कि एटीएम से पैसा निकालने की संख्या सीमित कर दी जाए. इस पर रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एच. आर. खान ने कहा कि हम असोसिएशन के 5 बार तक पैसा निकालने के प्रस्ताव की समीक्षा करेंगे. कई अन्य प्रस्ताव भी आए हैं. कहा जा रहा है कि लोग बहुत ज्यादा नकदी का इस्तेमाल कर रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.