17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नूयी, नाडेला, भवेश पटेल दुनिया में सर्वाधिक वेतन पाने वाले CEO की सूची में शामिल

नयी दिल्ली : दुनिया में सर्वाधिक वेतन पाने वाले 100 सीईओ की सूची में तीन भारतीय भी शामिल हैं. इक्विलार की सूची में पेप्सिको की इंदिरा नूयी तथा लियोंडेल बासेल के भवेश पटेल शीर्ष 10 सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) की सूची में शुमार हैं. रसायन कंपनी लियोंडेल बासेल इंडस्टरीज के शीर्ष कार्यकारी भवेश वी पटेल […]

नयी दिल्ली : दुनिया में सर्वाधिक वेतन पाने वाले 100 सीईओ की सूची में तीन भारतीय भी शामिल हैं. इक्विलार की सूची में पेप्सिको की इंदिरा नूयी तथा लियोंडेल बासेल के भवेश पटेल शीर्ष 10 सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) की सूची में शुमार हैं. रसायन कंपनी लियोंडेल बासेल इंडस्टरीज के शीर्ष कार्यकारी भवेश वी पटेल 2.45 करोड डालर के कुल पैकेज के साथ छठे जबकि पेप्सिको की मुख्य कार्यपालक अधिकारी 2.22 करोड डालर के वेतन के साथ आठवें स्थान पर हैं.

माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्य नाडेला 1.83 करोड डालर के वेतन पैकेज के साथ सर्वाधिक वेतन पाने वाले 100 मुख्य कार्यपालक अधिकारियों की सूची में 26वें स्थान पर हैं. सूची में ओरैकल कार्प के मार्क वह हर्ड तथा साफरा ए काट्ज 5.32 करोड डालर के वेतन पैकेज के साथ पहले स्थान पर हैं.

सूची में शीर्ष 10 में शामिल अन्य सीईओ में वाल्ड डिजनी के राबर्ट ए इगेर (4.35 करोड डालर), हनीवेल इंटरनेशनल के डेविड एम कोट (3.31 करोड डालर), जनरल इलेक्ट्रिक के जेफरी आर इमेल्ट (2.64 करोड डालर), ए टी एंड टी के रैंडाल एल स्टेपहैंसन (2.24 करोड डालर), ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी फाक्स के रुपर्ट मुर्डोक (2.22 करोड डालर) तथा मोर्गन स्टेनले के जेम्स पी गोरमैन (2.2 करोड डालर) शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें