नयी दिल्ली: कमजोर वैश्विक रुख के बीच आज स्थानीय वायदा बाजार में सोने की कीमतें 399 रुपये अथवा 1.54 प्रतिशत तक टूट कर 25,556 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ गयीं.
सोने की कीमतों में पिछले सप्ताह से गिरावट जारी है.एमसीएक्स में सोना अगस्त डिलीवरी भाव 399 रुपये अथवा 1.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,556 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.
सोना जून अनुबंध 380 रुपये अथवा 1.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,455 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव रह गया. इसमें 2,432 लॉट के लिए कारोबार हुआ. शनिवार को दिल्ली के हाजिर बाजार में सोना 380 रुपये अथवा 1.47 प्रतिशत गिर कर 25,455 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया था.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी बाजारों में सोने में सतत कमजोरी का स्थानीय वायदा बाजार में इसके कारोबार पर असर है. विदेशों में सोने की कीमतें एक माह के निम्न स्तर पर चल रही हैं.
विश्लेषकों के अनुसार ईटीएफ गोल्ड में निवेश किए गए धन की निकासी तथा अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार ने सोने का मूल्य प्रभावित हो रहा है. वैश्विक स्तर पर सोना 1.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,338.85 डालर प्रति औंस रह गई जो 18 अप्रैल के बाद का निम्नतम स्तर है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.