मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की महिला कर्मचारी अब कार्य के दौरान दो साल के लिए दीर्घकालिक अवकाश ले सकेंगी. यह अवकाश बच्चों की शिक्षा आदि उद्देश्य के लिए लिया जा सकता है. भारतीय स्टेट बैंक अपने एकल पुरुष अभिभावक कर्मचारी के लिए भी यह सुविधा शुरु कर सकता है.
एसबीआई की प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य ने एक साक्षात्कार में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, हमने अपनी महिला कर्मचारियों के लिए दो साल के अवकाश की सुविधा शुरु की है जो कि वे अपने बच्चों की शिक्षा या उम्रदराज अभिभावकों की देखभाल जैसे उद्देश्य के लिए ले सकेंगी. भट्टाचार्य एसबीआई की पहली महिला प्रमुख हैं.उन्होंने पिछले साल अक्तूबर में कार्यभार संभालते ही इस योजना की घोषणा की थी. क्या यह योजना लागू हो गई है, यह पूछे जाने पर उनका जवाब सकारात्मक रहा. उल्लेखनीय है कि आईसीआईसीआई बैंक जैसे निजी वित्तीय संस्थान यह सुविधा पहले ही दे रहे हैं.
भट्टाचार्य ने कहा कि बैंक अपनी एकल पुरुष अभिभावकों (सिंगल मेल पेरेंट्स) के लिए भी यह सुविधा शुरु करने पर विचार कर रहा है. भट्टाचार्य ने एसबीआई की निवेश बैंकिंग अनुषंगी एसबीआई कैप्स के प्रमुख के तौर पर महिला कर्मचारियों के लिए छह साल के लंबे अवकाश की योजना लागू की थी. उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों के अनुपालन में एसबीआई में यह अवधि दो साल तक ही सीमित रखी गई है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.