मुंबई: रिलायंस कम्युनिकेशंस ने आज कहा कि उसने 3,100 करोड़ रुपये के विदेशी ऋण का समय पर पूर्ण पुनर्भुगतान कर दिया है.आरकाम ने एक बयान में कहा, ‘‘ कंपनी ने आज तय समय पर 50 करोड़ डालर (करीब 3,100 करोड़ रुपये ) के सिंडिकेट ईसीबी (बाह्य वाणिज्यिक ऋण) का पूर्ण पुनर्भुगतान कर दिया.’’ कंपनी ने कहा कि इस भुगतान के साथ उस पर ऋण का बोझ घटकर करीब 38,000 करोड़ रुपये रह गया जो 30 सितंबर को 41,169 करोड़ रुपये था. कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में उसने इससे पहले दो अन्य सिंडिकेट ईसीबी का पूर्ण भुगतान किया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.