अहमदाबाद : भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव में 272 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने के प्रयास के तहत आज इंडिया 272 प्लस नामक एक मोबाइल एप्लीकेशन की शुरुआत की. मोदी की वेबसाइट के अनुसार यह अप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है और इसे एंड्रॉयड उपयोगकर्ता मुफ्त डाउनलोड कर सकते हैं.
इस एप्लीकेशन की शुरुआत कल की गयी. इसमें भाजपा के मिशन 272प्लस को देश भर में विस्तार देने का प्रयास किया गया है. इसके जरिए देश में स्वयंसेवी खुली चर्चा में भाग ले सकते हैं और मोदी के आगामी भाषणों के लिए विचार एवं सुझाव साझा कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.