नयी दिल्ली: शेयर कारोबार के लिए यह साल बेहतर रहा और लगातार दूसरे साल शेयरों में निवेश पर सोने-चांदी की तुलना में औसतन अधिक प्रतिफल मिला.बंबई शेयर बाजार के मुख्य सूचकांक सेंसेक्स के आधार पर किए गए आकलन के अनुसार भारतीय शेयर बाजार में 2013 में निवशकों को करीब नौ प्रतिशत का मुनाफा हुआ जबकि इसी दौरान सोने की कीमत करीब तीन प्रतिशत कम हुई और चांदी का भाव 24 प्रतिशत घटा.
शेयर बाजार को लगभग लगभग एक दशक तक पछाड़ने के बाद सर्राफा :सोना: बाजार दो साल से शेयर से पिट रहा है. रेलीगेयर सीक्योरिटीज के अध्यक्ष (खुदरा वितरण) जयंत मांगलिक ने कहा ‘‘सोने के मुनाफे में कमी मुख्य तौर पर फेडरल रिजर्व द्वारा बांड खरीद योजना धीरे-धीरे खत्म करने और भारतीय बाजारों में एफआईआई निवेश से जुड़ी आशंकाओं के कारण हुई.’’ मांगलिक ने कहा ‘‘वैश्विक बाजार में भी यही हाल रहा क्योंकि 2013 के दौरान सोने की चमक कम हुई. बाजार की धमाकेदार वापसी हो रही है.’’उन्होंने कहा कि हमेशा की तहत इस साल भी सोने और शेयर की कीमतों में परस्पर विपरीत रझान रहा.
एक विशेषज्ञ ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार के कारण खुदरा निवेशकों में जोखिम उठाने की क्षमता फिर से आ गई है और इससे सोने जैसे सुरक्षित निवेश से धन निकालने का रझान बढा है क्योंकि सोना पर मुनाफा कम हो रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.