शांगहाए : चीन ने अपनी मुद्रा युआन में किसी बड़े अवमूल्यन की संभावना को खारिज करते हुए जी20 के वित्त मंत्रियों व केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों को आश्वस्त किया है कि सरकार के पास अपनी अर्थव्यवस्था में नरमी से लड़ने के लिए अनेक नीतिगत उपाय हैं.
चीन की आर्थिक वृद्धि दर पिछले साल घटकर सात प्रतिशत से नीचे चली गयी. यहां जी20 देशों के वित्त मंत्रियों व केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक कल शुरू हुई. इसमें भारत की ओर से रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन तथा अतिरिक्त वित्त सचिव दिनेश शर्मा भाग ले रहे हैं.
चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने एक वीडियो संदेश में कहा कि दुनिया की इस दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को घरेलू व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जटिल आर्थिक हालात से निपटने का पूरा भरोसा है.
उन्होंने कहा,‘ चीन की अर्थव्यवस्था में बड़ी संभावना, लचीलापन व जुझारूपन है और हम इन ताकतों का इस्तेमाल करेंगे. ‘ यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जबकि दुनिया भर में आर्थिक वृद्धि को नजर लगी हुई जबकि वित्तीय बाजारों में उतार चढ़ाव है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.