मुंबई : गुरुवार को पेश होने वाले रेल बजट से ठीक एक दिन पहले बुधवार को प्रमुख रेलवे शेयर दबाव में दिखे. समाचार एजेंसी रायटर्स की खबर के मुताबिक ज्यादातर रेलवे शेयर में एक से दो प्रतिशत की गिरावट के बीच कारोबार हो रहा है.
कालिंदी रेल निर्माण इंजीनियरिंग लिमिटेड, सिमेंस लिमिटेड, संघवी मूवर्स, टिटागढ़ वेगन, टैक्समेको रेल एंड इंजीनियरिंग में एक से दो प्रतिशत की गिरावट आरंभिक सत्र में देखी गयी.
वहीं, स्टोन इंडिया, हिंद रेक्ट्रीफायर्स जैसे शेयरों में तीन से चार प्रतिशत की बढ़त भी देखी गयी. जानकारों का कहना है कि सातवें पे कमीशन के दबाव में रेलवे बजट में कोई बहुत बड़ी घोषणा नहीं की जायेगी. हालांकि रेलमंत्री का सुधारवादी कदम पर पूरा जोर रहेगा. रेलवे किराया बढ़ाने की बात कही जा रही है, लेकिन पांच राज्यों में चुनाव के मद्देनजर क्या सरकार यह फैसला लेगी, इस पर भी सबकी नजरें टिकी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.