नयीदिल्ली : देश की सबसेबड़ी बिजली उत्पाद कंपनी एनटपीसी लिमिटेड में सरकार की हिस्सेदारी की बिक्री की शुरुआत आज जोरदार रही और पहले दो घंटे में ही संस्थागत निवेशकों के हिस्से में प्रस्तुत शेयरों से अधिक अभिदान मिल गया.शेयर बाजार के जरिए दो दिन में बिक्री के इस कार्यक्रम के पहले दिन संस्थागत निवेशकों की बारी थी. उनके लिए 32.98 करोड़ शेयरों की पेशकश कीगयी है. बिक्री शुरू होने के पहले दो घंटे में ही उनके हिस्से की शेयर पेशकश का 1.18 गुना : 38.92 करोड़ शेयर का : अभिदान मिल चुका था.
खुदरा निवेशकों के लिए बोली लगाने का मौका कल मिलेगा. उनके लिए 20 प्रतिशत शेयर अलग रखे गए हैं.सरकार एनटीपीसी 41.22 करोड़ से अधिक शेयर या पांच प्रतिशत हिस्सेदारी 122 रुपए प्रति शेयर के आधार पर बेच रही है.पेशकश को पूर्ण अभिदान मिल जाता है तो सरकार को 5,030 करोड़ रुपए मिलेंगे. यह शेयर आज बाजार में 1.69 प्रतिशत गिरकर 124.70 रुपए पर चल रहा था.
सेबी के संशोधित बिक्री पेशकश नियमों के तहत यह पहली शेयर बिक्री है जिससे तहत बिक्री पेशकश के लिए दो दिन तक बोली लगाने की मंजूरी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.