नागपुर : दिल्ली मेट्रो के जनक ई श्रीधरन ने बुलेट ट्रेन के बारे में अपनी राय रखते हुए कहा कि भारत में अभी बुलेट ट्रेन चलाने का सही वक्त नहीं आया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले सामान्य ट्रेनों को ठीक करने व रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने का काम करना चाहिए.
मेट्रो मैन ने कहा कि भारत में मौजूदा ट्रेनों में स्पीड, इंफ्रास्ट्रक्चर और यात्रियों की सुख -सुविधाएं बढ़ाने की जरूरत है.ई श्रीधरन ने कहा कि 8-10 साल बाद भारत में बुलेट ट्रेन के बारे में सोचा जाना चाहिए. नागपुर मेट्रो के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इसके कामकाज पर संतोष जताया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.