नयी दिल्ली: देश में प्राकृतिक गैस के दाम अपै्रल में 17 प्रतिशत घटकर 3.15 डालर प्रति इकाई (एमएमबीटीयू) पर आ सकते हैं. इससे गहरे समुद्र में खोजों का विकास करना आर्थिक दृष्टि से व्यावहारिक नहीं रह जाएगा. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा अक्तूबर, 2014 में मंजूर नए गैस मूल्य फार्मूला के अनुसार गैस मूल्यों का […]
नयी दिल्ली: देश में प्राकृतिक गैस के दाम अपै्रल में 17 प्रतिशत घटकर 3.15 डालर प्रति इकाई (एमएमबीटीयू) पर आ सकते हैं. इससे गहरे समुद्र में खोजों का विकास करना आर्थिक दृष्टि से व्यावहारिक नहीं रह जाएगा. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा अक्तूबर, 2014 में मंजूर नए गैस मूल्य फार्मूला के अनुसार गैस मूल्यों का निर्धारण अर्द्धवार्षिक आधार पर किया जाता है.
इसकी गणना अमेरिका, कनाडा और रूस जैसे गैस अधिशेष वाले देशों में दरों के मात्रात्मक भारांश के साथ औसत दर के आधार की जाती है. इसमें पिछले तीन महीने के पहले के 12 महीनों की भारांकिंत कीमतों को लिया जाता है. सूत्रों ने बताया कि 1 जनवरी, 2015 से 31 दिसंबर, 2015 की अवधि के मानक मूल्यों के हिसाब से अप्रैल से सितंबर, 2016 की अवधि के लिए गैस की दर 3.15 डालर प्रति इकाई (एमएमबीटीयू) बैठेगी. अभी यह 3.82 डालर प्रति इकाई है. नेट कैलोरिफिक मूल्य (सीवी) के हिसाब से गैस मूल्य मौजूदा 4.24 डालर प्रति इकाई से घटकर 3.50 डालर प्रति इकाई पर आ जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.