25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मार्च तक 1,000 एटीएम खोलेगा डाक विभाग

नयी दिल्ली : डाक विभाग ने इस साल मार्च तक 1,000 एटीएम स्थापित करने और सभी 25,000 विभागीय डाक घरों में कोर बैंकिंग साल्यूशन (सीबीएस) शुरू करने की योजना बनायी है. डाक विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि विभाग पहले ही 12,441 डाक घरों में सीबीएस लागू कर चुका है और 300 एटीएम स्थापित […]

नयी दिल्ली : डाक विभाग ने इस साल मार्च तक 1,000 एटीएम स्थापित करने और सभी 25,000 विभागीय डाक घरों में कोर बैंकिंग साल्यूशन (सीबीएस) शुरू करने की योजना बनायी है. डाक विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि विभाग पहले ही 12,441 डाक घरों में सीबीएस लागू कर चुका है और 300 एटीएम स्थापित कर चुका है. इस साल मार्च तक देशभर में 1,000 एटीएम शुरू हो जाएंगे. डाक विभाग के पास देशभर में 25,000 विभागीय डाक घर और 1,30,000 ग्रामीण डाक घर मौजूद हैं.

सीबीएस से ग्राहक सीबीएस नेटवर्क पर किसी भी डाक घर से अपने खातों का परिचालन कर सकेंगे और बैंकिंग सेवांए ले सकेंगे, भले ही उनका खाता अन्य डाक घर में क्यों न हो. ग्रामीण डाक घरों के संबंध में अधिकारी ने कहा कि सभी 1,30,000 डाक घरों को मार्च, 2017 तक सौर बिजली से चलने वाले बायोमीट्रिक उपकरण उपलब्ध कराये जाएंगे जिनका परिचालन हाथ से किया जा सकेगा.

करीब 20,000 ग्रामीण डाक घरों को इस साल 31 मार्च तक इन उपकरणों की आपूर्ति पूरी हो जाएगी. वित्तीय समावेश को प्रोत्साहित करने के लिए डाक विभाग मार्च, 2017 तक भुगतान बैंक भी स्थापित करने जा रहा है जिसके लिए वह इस महीने के अंत तक सलाहकार के नाम को अंतिम रूप दे देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें