वाशिंगटन : भारत में इस साल विदेशों में कामकाज के लिए गए उसके नागरिकों ने सबसे अधिक मनीआर्डर भेजे. विदेशों से 72 अरब डालर की राशि के मनीआर्डर प्राप्त करने के साथ भारत इस मामले में पहले नंबर पर रहा है. इसके बाद चीन का स्थान रहा जहां 64 अरब डालर आये. यह बात आज […]
वाशिंगटन : भारत में इस साल विदेशों में कामकाज के लिए गए उसके नागरिकों ने सबसे अधिक मनीआर्डर भेजे. विदेशों से 72 अरब डालर की राशि के मनीआर्डर प्राप्त करने के साथ भारत इस मामले में पहले नंबर पर रहा है. इसके बाद चीन का स्थान रहा जहां 64 अरब डालर आये. यह बात आज विश्व बैंक ने कही.
भारत में सबसे ज्यादा पैसा अमेरिका से भेजा गया, वर्ष 2014 में अमेरिका से अनुमानत: 56 अरब डालर के मनीआर्डर भेजे गये.
विश्व बैंक की रपट में कहा गया है, ‘‘भारत 2015 में विदेशों से भेजे गये मनीआर्डर प्राप्त करने वाला सबसे बड़ा देश रहा. इस दौरान भारत को अनुमानत: 72 अरब डालर के मनिआर्डर भेजे गये. इसके बाद चीन (64 अरब डालर) और फिलिपींस (30 अरब डालर) का स्थान रहा.” रपट के अनुसार जिन देशों से ये मनीआर्डर भेजे गये उनमें अमेरिका सबसे आगे रहा.
वर्ष 2014 में सबसे ज्यादा मनिआर्डर अमेरिका से भेजे गये, उसके बाद सउदी अरब (37 अरब डालर) और रुस (33 अरब डालर) का स्थान रहा.विश्व बैंक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रवासियों की संख्या बढ़कर सबसे अधिक 25 करोड़ के पार पहुंच जाएगी क्योंकि लोग आर्थिक अवसर की तलाश में एक देश से दूसरे देश जा रहे हैं. तेजी से वृद्धि दर्ज कर रहे विकासशील देश अब दुनिया के दूसरे विकासशील देशो के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं.
विश्वबैंक की रपट में कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय प्रवासी इस साल अपने परिवारों को अपने गृहदेश में 601 अरब डालर भेजेंगे और इसमें विकासशील देशों को 441 अरब डालर मिलेंगे. रपट में कहा गया कि ‘‘विकास सहायता के लगभग तीन गुना राशि का अंतरराष्ट्रीय प्रवासी मनीआर्डर विकासशील देशों के करोडों परिवारों के लिए जीवन रेखा है. इसके अतिरिक्त प्रवासियों के पास 500 अरब डालर की सालाना बचत होती है.”
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.