नयी दिल्ली : एप्पल दुनिया का सबसे कीमती ब्रांड है. दुनिया की जानी मानी पत्रिका फोर्ब्स की मोस्ट वैल्यूएबल ब्रांड लिस्ट में एप्पल लगातार तीसरे साल पहले पायदान पर कायम है.
फोर्ब्स के मुताबिक एप्पल की ब्रांड वैल्यू 104.3 अरब डॉलर है, जो दूसरे स्थान पर रही माइक्रोसॉफ्ट की ब्रांड वैल्यू 56.7 अरब डॉलर से लगभग दोगुनी है. पत्रिका ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पिछले साल के मुकाबले एप्पल की ब्रांड वैल्यू में 20 फीसद का इजाफा हुआ है. माइक्रोसॉफ्ट की ब्रांड वैल्यू पिछले तीन साल से लगभग स्थिर बनी हुई है. कंपनी अपना पर्सनल कंप्यूटर कारोबार घटाकर मोबाइल बाजार में पांव जमाने की कवायद में जुटी है. कंपनी की वृद्धि दर घटी है लेकिन अभी भी यह सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाला ब्रांड है. इसका परिचालन मार्जिन बीते साल 34 फीसदी रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.