मुंबई: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारतीय महिला बैंक का आज उद्घाटन किया. उन्होंने इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया एक छोटा कदम करार दिया. यह बैंक 1,000 करोड़ रुपये के कोष के साथ शुरु किया गया पूरी तरह महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिये संचालित है और यह महिला सशक्तीकरण के साथ सभी प्रकार की सेवाएं प्रदान करेगा.
दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 96वीं जयंती के मौके पर आज इसकी सात शाखाएं शुरु की गयीं. यहां उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, वित्त मंत्री पी चिदंबरम के अलावा संप्रग में शामिल शरद पवार तथा फारुक अब्दुल्ला उपस्थित थे.
प्रधानमंत्री ने कहा कि महिलाएं उद्यमशीलता कौशल, रोजगार, साक्षरता एवं स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में पुरुषों से पीछे हैं. ‘‘ भारतीय महिला बैंक की स्थापना हमारी महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया एक छोटा कदम है.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.