मुंबई : बैंकिंग तंत्र में नकदी बढ़ाने के नए उपायों की रिजर्व बैंक की घोषणा एवं अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा आर्थिक प्रोत्साहन जारी रखने की नई उम्मीदों से बंबई शेयर बाजार में सात दिन से जारी गिरावट आज थम गई और सेंसेक्स 205 अंक चढ़ गया.
पिछले सात दिन में 1,045 अंक गंवाने वाला सेंसेक्स आज 205.02 अंक के सुधार के साथ 20,399.42 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह दिन के उच्च स्तर 20,568.99 अंक पर पहुंच गया था. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 66.55 अंक उपर 6,056.15 अंक पर जा टिका, जबकि एमसीएक्स स्टाक एक्सचेंज का एसएक्स-40 सूचकांक 117.27 अंक मजबूत होकर 12,119.39 अंक पर बंद हुआ.
टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स को बढ़त हासिल करने में मदद मिली. नोमूरा की विश्लेषक सोनल वर्मा ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि बाजार ने थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों को नजरअंदाज किया. मुद्रास्फीति अक्तूबर में बढ़कर 7 प्रतिशत पर पहुंच गई जो सितंबर में 6.5 प्रतिशत थी. उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति के आंकड़े आमतौर पर बाजार के अनुमान के मुताबिक रहे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.