नयी दिल्ली : भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआइसी अब कर्मचारियों के लिए जल्द ही अच्छे दिन वाले है. एलआइसी के कर्मचारियों का वेतन 15 प्रतिशत बढ़ेगा और हफ्ते में अब सिर्फ 5 दिन काम करना होगा. यह वृद्धि अगस्त 2012 से प्रभावी मानी जाएगी. वेतन के साथ-साथ कर्मचारियों को छुट्टी की सौगात भी […]
नयी दिल्ली : भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआइसी अब कर्मचारियों के लिए जल्द ही अच्छे दिन वाले है. एलआइसी के कर्मचारियों का वेतन 15 प्रतिशत बढ़ेगा और हफ्ते में अब सिर्फ 5 दिन काम करना होगा. यह वृद्धि अगस्त 2012 से प्रभावी मानी जाएगी.
वेतन के साथ-साथ कर्मचारियों को छुट्टी की सौगात भी दी गयी है. एलआईसी के कर्मचारी अब हफ्ते में पांच दिन ही काम करेंगे, लेकिन उन्हें महीने के हर दूसरे शनिवार को काम करना होगा.नये समझौते के तहत एलआईसी कर्मचारियों के मूल वेतन में 13.5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी, जबकि एचआरए, सीसीए जैसे भत्तों में 1.5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जाएगी. इस बात की पुष्टि करते हुए एलआईसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विभाग ने संशोधित समझौते को मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेज दिया है.वहां से फिर उसे कानून मंत्रालय के पास भेजा जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.