नयी दिल्ली: भारत की विनिर्माण वृद्धि में मासिक व सालाना दोनों आधार पर सुधार हुआ है जिससे आर्थिक वृद्धि में आने वाले समय में और तेजी आएगी. यह जानकारी एक रपट में दी गयी है. मासिक एसबीआई कंपोजिट इंडेक्स नवंबर में बढकर 51.6 हो गया जो कि अक्तूबर में 50.9 था.वहीं मासिक आधार पर यह […]
नयी दिल्ली: भारत की विनिर्माण वृद्धि में मासिक व सालाना दोनों आधार पर सुधार हुआ है जिससे आर्थिक वृद्धि में आने वाले समय में और तेजी आएगी. यह जानकारी एक रपट में दी गयी है. मासिक एसबीआई कंपोजिट इंडेक्स नवंबर में बढकर 51.6 हो गया जो कि अक्तूबर में 50.9 था.वहीं मासिक आधार पर यह नवंबर में छह महीने के उच्चतम स्तर 54.5 अंक रहा. जो एक साल पहले 53.5 अंक था.
इस सूचकांक में मासिक व सालाना आधार पर शून्य से 100 के पैमाने पर विनिर्माण चक्र की गणना की जाती है. इस रपट के अनुसार बिजली, सडक जैसे ढांचागत क्षेत्रों में ऋण का उठाव बढने की उम्मीद है.व्यक्तिगत ऋण कारोबार में भी हल्की तेजी आ सकती है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिंगापुर में भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे हैं. नरेन्द्र मोदी को सुनने काफी संख्या में प्रवासी भारतीय मौजूद है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर के उद्योगपतियों के साथ बैठक की और निवेश के लिए आमंत्रित किये.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.