नयी दिल्ली:अंतरराष्ट्रीय पेय कंपनी पेप्सिको ने सोमवार को कहा कि विनिर्माण और वितरण क्षमता के विस्तार के लिए 2020 तक वह भारत में 33,000 करोड़ रुपये (5.5 अरब डॉलर) का निवेश करेगी.
पेप्सिको की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंदिरा नूयी ने बताया कि पेप्सिको अगले 6 साल में भारत में 33,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. वित्त मंत्री के साथ मुलाकात के बाद इंदिरा नूयी ने कहा कि भारत का बाजार बहुत आकर्षक है और पेप्सी के लिए ये सबसे अहम बाजारों में से एक है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.