नयी दिल्ली: भारत में स्मार्टफोन की बिक्री जुलाई-सितंबर तिमाही में 21.4 प्रतिशत बढकर 2.83 करोड़ इकाइयों पर पहुंच गयी जिसमें 4जी स्मार्टफोन का प्रमुख योगदान रहा. इस दौरान 4जी स्मार्टफोन की बिक्री तीन गुना तक बढ़ गयी. अनुसंधान फर्म आईडीसी के मुताबिक, पिछले साल की समान तिमाही में 2.33 करोड स्मार्टफोन बिके थे. वहीं अप्रैल-जून, 2015 के मुकाबले बीती तिमाही में बिक्री छह प्रतिशत से अधिक बढी है. अप्रैल-जून, 2015 में 2.65 करोड स्मार्टफोन बिके थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.