27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डालर के मुकाबले रुपया 12 पैसे मजबूत

मुंबई : बैंकों और निर्यातकों की डालर बिकवाली से रुपये में पिछले दो दिन से जारी गिरावट आज थम गई और रुपया 12 पैसे मजबूत होकर 66.18 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ. शेयर बाजार में आज तेजी आने से भी रुपये में मजबूती का रख बना. विदेशी बाजारों में डालर की नरमी से भी […]

मुंबई : बैंकों और निर्यातकों की डालर बिकवाली से रुपये में पिछले दो दिन से जारी गिरावट आज थम गई और रुपया 12 पैसे मजबूत होकर 66.18 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ. शेयर बाजार में आज तेजी आने से भी रुपये में मजबूती का रख बना. विदेशी बाजारों में डालर की नरमी से भी रुपये की मजबूती को बढावा मिला. भारतीय मुद्रा में कारोबार की शुरआत 66.10 रुपये प्रति डालर पर अच्छी रही. कल इसमें बंद भाव 66.30 रुपये प्रति डालर था .
कारोबार की शुरआत में डालर बिकवाली का जोर रहने से यह और मजबूत होकर 66.04 रुपये तक पहुंच गया. हालांकि, कारोबार की समाप्ति से पहले यह 66.2350 रुपये प्रति डालर तक गिरने के बाद पिछले दिन के मुकाबले 12 पैसे यानी 0.18 प्रतिशत उंचा रहकर 66.18 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ. पिछले दो दिनों में रुपया 30 पैसे यानी 0.45 प्रतिशत गिरा है. अक्तूबर की बैठक में फेडरल रिजर्व के नीतिनिर्माताओं का सुझाव है कि केंद्रीय बैंक को दिसंबर में ब्याज दरों में वृद्धि करनी चाहिये. लेकिन इस ब्यौरे में ब्याज दर वृद्धि के समय के बारे में उससे ज्यादा असहमति नजर आई जितनी निवेशकों ने उम्मीद की थी.
इस बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 359.40 अंक यानी 1.41 प्रतिशत उछलकर 25,841.92 अंक पर बंद हुआ. रिजर्व बैंक ने आज के कारोबार में डालर-रुपया संदर्भ दर 66.1105 रुपये प्रति डालर और यूरो-रुपया संदर्भ दर 70.77 रुपये प्रति यूरो तय किया है. पौंड स्टर्लिंग के समक्ष रुपया और घटकर 101.03 रुपये और यूरो के समक्ष और गिरकर 70.87 रुपये प्रति यूरो रहा. जापानी येन के समक्ष यह 53.72 रुपये से नरम पडकर 53.75 रुपये प्रति सौ येन रह गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें