न्यूयार्क : ट्विटर ने अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश ( आईपीओ ) की कीमत 26 डालर प्रति शेयर रहेगी जिसका अर्थ है कि कंपनी का शेयर आज न्यूयार्क स्टाक एक्सचेंज में कारोबार करने लगेगा. इस मूल्य के आधार पर सैन फ्रांसिस्को की कंपनी ट्विटर आईपीओ के जरिए 1.8 अरब डालर जुटाएगी.
ट्विटर ने स्थापना से लेकर सात साल की अवधि में कभी मुनाफा नहीं कमाया है. मूल रुप से आईपीओ का मूल्य 17-20 डालर प्रति शेयर तय किया गया था हालांकि माना जा रहा था कि मूल्य दायरा बढ़ेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.